निवेश से पहले इन बैंकों की ब्याज दरें जानें, मिलेगा ज्यादा मुनाफा

Sunday, Aug 09, 2020 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली:आपने भी अगर बैंकों में फिक्सड डिपॉजिट का करने का मन बनाया है तो निवेश से पहले ब्याज दरें जानना बहुत जरूरी है। प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 7 अगस्त से फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में थोड़ा बदलाव किया है। इस कड़ी में पहले ही कई बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें घटा चुकी हैं। ऐसे में आपके लिए बहुत जरूरी है कि निवेश से पहले आप इन बैंकों की ब्याज दरें जान लें ताकि आप अपने निवेश पर ज्यादा मुनाफा कमा सकें। जानें विभिन्न बैंकों के लेटेस्ट फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स....


आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की FD ब्याज दरें(2 करोड़ रुपए से कम): आईसीआईसीआई बैंक में 7 दिनों से 14 दिनों के बीच एफडी डिपॉजिट पर 2.5% की ब्याज दर से शुरू है। बैंक एक साल से 389 दिनों के बीच जमा पर 5% पेशकश की है।   

  • 7 दिन से 14 दिन - 2.50%
  • 15 दिन से 29 days - 2.50%
  • 30 दिन से 45 दिन - 3%
  • 46 दिन से 60 दिन - 3%
  • 61 दिन से 90 days- 3%
  • 91 days से 120 दिन - 4%
  • 121 दिन से 184 दिन - 4%
  • 185 दिन से 210 दिन - 4.40%
  • 211 दिन से 270 दिन - 4.40%
  • 271 दिन से 289 दिन - 4.40%
  • 290 दिन से 1 साल से कम - 4.50%
  • 1 साल से 389 दिन - 5%
  • 390 दिन से < 18 माह - 5%
  • 18 माह से 2 साल - 5.1%
  • 2 साल 1 दिन से 3 साल - 5.1%
  • 3 साल 1 दिन से 5 साल - 5.35%
  • 5 साल 1 दिन से 10 साल - 5.50%

बैंक ऑफ इंडिया का नवीनतम एफडी ब्याज दर (2 करोड़ से कम): बैंक ऑफ इंडिया एक साल से लेकर दस साल तक की अवधि की जमा राशि प्रदान करता है। बैंक इन FD पर 5.25% से 5.35% तक की ब्याज दर मिलेगी। ये एफडी दर 1 अगस्त से प्रभाव में हैं।

  • 1 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम - 5.35%
  • 2 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम - 5.25%
  • 3 साल से 5 साल से कम - 5.25%
  • 5 साल और 10 साल से ऊपर - 5.25%
  • 8 वर्ष और 10 वर्ष से अधिक- 5.25%

rajesh kumar

Advertising