जानिए, होंडा की CD 110 ड्रीम DX बाइक के 5 खास फीचर

Thursday, Apr 13, 2017 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्ली : होंडा ने अपनी बजट बाइक ड्रीम डी-एक्स को बी.एस-4 में अपग्रेड करने के बाद CD 110 Dream DX के नाम से लांच कर दिया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 45,000 रुपये (किक-स्टार्ट वैरिअंट) व 47,202 (सेल्फ स्टार्ट वैरिअंट) है। कंपनी की इस सबसे सस्ती बाइक में बी.एस-4 में अपग्रेडेशन के अलावा ऑटो हेडलैंप्स ऑन फीचर भी दिया गया है।

क्या है बाईक के फीचर
- नई होंडा सी.डी 110 ड्रीम डी.एक्स में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन व ट्विन हाइड्रॉलिक शॉकर्स दिए गए हैं जिससे बाइक पर पहले की तुलना से ज्यादा आराम मिलेगा।
- बाईक के साथ मैंटिनेंस फ्री बैटरी दी गई है। मतलब बैटरी में पानी नहीं डालना पडे़गा। वहीं इलेक्ट्रिक स्टार्ट के अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर्स भी दिए गए हैं।
- 109 किलो वजन वाली इस बाइक में 8 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। नई ड्रीम डी-एक्स में चार रंगों का ऑप्शन दिया गया है।
- इसे डूअल कलर टोन में पेश किया गया है, जिसमें ब्लैक व ग्रे, ब्लैक व रेड, ब्लैक व ग्रीन और ब्लैक व ब्लू ग्रैफिक्स शामिल हैं।
- इंजन की बात करें तो होंडा CD110 ड्रीम DX में 109.19cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड मिल कपल्ड इंजन दिया गया है। 4 स्पीड गियर बॉक्स से लैस यह इंजन 7,500rpm पर 8.31bhp की पावर देता है और वहीं 5,000 आरपीएम पर 9.09 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

 

Advertising