दिल्ली का खान मार्केट दुनिया का 20वां सबसे महंगा खुदरा बाजार क्षेत्र

Monday, Nov 25, 2019 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के संभ्रांत इलाके में स्थित ‘खान मार्केट' दुनिया का 20वां सबसे महंगा खुदरा बाजार क्षेत्र है। वैश्विक संपत्ति सलाहकार कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड की चालू वर्ष की रिपोर्ट में खान मार्केट एक स्थान ऊपर चढ़ गया है। पिछले साल यह 21वें स्थान पर था।

खान मार्केट में दुकान किराये पर लेने का सालाना खर्च 243 डॉलर प्रति वर्गफुट है। पिछले साल यह किराया सालाना 237 डॉलर प्रति वर्गफुट था। सूची में पहले स्थान पर हांगकांग का कॉजवे बे है। यहां किराये का सालाना खर्च 2,745 डॉलर प्रति वर्गफुट है। 

Supreet Kaur

Advertising