खादी को मिला 6 अंकों का अलग कोड, निर्यात को मिलेगी गति

Thursday, Nov 07, 2019 - 09:03 AM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने खादी उत्पादों के लिए निर्यात सुविधा को बेहतर करने के लिये अलग से एच एस (हार्मोनाइज्ड सिस्टम) कोड आबंटित किया है। एच एस छह अंकों का एक पहचान कोड है जिसे विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) ने विकसित किया है। सीमा शुल्क अधिकारी इन अंकों का उपयोग हर उस जिंस को मंजूरी देने के लिये करते हैं जो किसी अंतरराष्ट्रीय सीमा में जाता है या उसे पार करता है।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि इस निर्णय से खादी निर्यात का नया अध्याय खुलेगा। सक्सेना ने कहा, ‘‘पूर्व में खादी के पास अलग से एच एस कोड नहीं था। परिणामस्वरूप खादी के निर्यात का आंकड़ा कपड़ा मद में आता था। अब हम न केवल निर्यात पर नजर रख सकेंगे बल्कि निर्यात रणनीति बनाने में भी मदद मिलेगी।'' सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने चार नवंबर 2019 को कोड जारी किया। केवीआईसी एमएसएमई मंत्रालय के अधीन आता है।

 

Supreet Kaur

Advertising