प्रमुख कच्चे माल को शुल्क मुक्त किया जाना चाहिए: आईआईएफ

Friday, Jan 20, 2017 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्लीः इंस्टीट्यूट आफ इंडिया फाऊंड्रीमैन (आईआईएफ) ने कहा कि फाउंडरी के लिए कच्चे माल का आयात को शुल्क मुक्त बनाया जाना चाहिए ताकि रुपए के मूल्य में गिरावट के प्रभाव से कुछ हद तक निपटा जा सके। 

वित्त मंत्रालय को दिए बजट-पूर्व प्रस्तावों में आईआईएफ ने कहा, ‘‘प्रमुख कच्चे माल का आयात शुल्क मुक्त होना चाहिए ताकि रुपए की विनिमय दर में गिरावट के प्रभाव से एक हद तक निपटा जा सके।’’ आईआईएफ ने सुझाव दिया कि पिग आयरन, कास्ट आयरन के कतरन, स्टेनलेस स्टील, अल्यूमीनियम, मेट कोक जैसे प्रमुख बच्चे माल को शुल्क मुक्त किया जाए। 

Advertising