केंद्र सरकार का गरीबों को झटका, अब केरोसिन पर भी खत्म होगी सब्सिडी

Thursday, Aug 03, 2017 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः डीजल पर सब्सिडी खत्म करने के बाद अब केंद्र सरकार केरोसिन पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने की योजना बना रही है। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि ग्रामीण इलाकों में केरोसिन की खपत काफी कम हो गई है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने केरोसीन की खपत में कमी को देखते हुए तेल कंपनियों को प्रत्येक पखवाड़े में 25 पैसे सब्सिडी खत्म करने के लिए कहा है। 

केरोसिन तेल की डिमांड में कमी
गौरतलब है कि गांवों में गैस कनेक्शन की सप्लाई में बढ़ैत्तरी होने के कारण केरोसिन तेल की डिमांड में कमी देखी जा रही है। वहीं दिल्ली और चंडीगढ़ को पहले ही केरोसिन फ्री राज्य घोषित किया जा चुका है।  साल 2016-17 में केरोसिन की मांग 21 प्रतिशत घटी है।

मार्च तक पूरी तरह खत्म की जाएगी सब्सिडी 
बता दें कि केंद्र सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों से सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें हर महीने प्रति सिलेंडर 4 रुपए बढ़ाने का फैसला किया है। इसका मकसद अगले साल मार्च तक पूरी सब्सिडी को खत्म करना है। पैट्रोलियम मंत्री ध्रमेंद्र प्रधान ने लोकसभा को दिए लिखित जवाब में बताया कि अब कीमत बढ़ौतरी को दोगुना कर दिया गया है, जिससे सब्सिडी को खत्म किया जा सके। 

Advertising