केरल सरकार ‘हरित आवास’ को बढ़ावा देने पर कर रही है विचार

Sunday, Dec 03, 2017 - 03:15 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम: अवैज्ञानिक तरीके से निर्माण कार्यों को लेकर चिंताओं के बीच केरल सरकार ‘हरित आवास’ का प्रचार करने पर विचार कर रही है ताकि पर्यावरण अनुकूल और पुन: इस्तेमाल में लाने योग्य निर्माण सामग्री, प्राकृतिक जल संचयन और ठोस कचरा प्रबंधन को बढ़ावा दिया जा सकें। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि स्वच्छ और हरे-भरे शहर की परिकल्पना करने वाले हरित केरलम मिशन ने इस संबंध में विभिन्न विशेषज्ञों और पक्षकारों के साथ चर्चा शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि ‘हरित आवास’ की अवधारणा के तहत निर्माण कार्य के मौजूदा परंपरागत तरीके के बजाय वैकल्पिक और स्थाई वास्तुकला तरीके को बढ़ावा दिया जाएगा। इस अवधारणा के तहत इमारतों को इस तरीके से बनाने की योजना है कि सूरज की रोशनी और हवा का अधिकतम इस्तेमाल किया जाए और बिजली का कम इस्तेमाल किया जाए।

Advertising