पुराने नोट हैं तो संभालकर रखें, जमा करने का मिल सकता है एक और मौका

Wednesday, Apr 12, 2017 - 10:06 AM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी लागू हुए काफी समय गुजर गया है। अब तो सभी जगह हालात पूरी तरह सामान्य नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर भी ऐसे लोगों के बारे में सुनने में आ ही जाता है, जो समय रहते 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट नहीं बदलवा सके। यह खबर ऐसे ही लोगों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आई है। अगर आपके पास अब भी 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बचे हैं तो इसे कम-से-कम जुलाई के आखिर तक सुरक्षित रखिए। सुप्रीम कोर्ट से संकेत मिले हैं कि सभी को नोट बदलने का एक और मौका मिल सकता है।

अगली सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के बाद होगी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बंद किए नोट को बदलने की मियाद में यदि वह कोई राहत देने का फैसला करता है तो वह सबके लिए होगा, न कि कुछ खास मामलों में। अगली सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के बाद होगी। याचिकाओं में 31 मार्च तक आम लोगों को नोट बदलने की अनुमति के एेलान के बावजूद सिर्फ 30 दिसंबर तक सीमित कर देने को चुनौती दी गई है।

Advertising