केईसी इंटरनेशनल को 1,509 करोड़ रुपए के मिले नए ठेके
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्लीः केईसी इंटरनेशनल ने 1,509 करोड़ रुपए के नए ठेके मिलने की बुधवार को जानकारी दी। बयान के अनुसार, पारेषण एवं वितरण व्यवसाय ने परियोजनाएं हासिल की हैं जिनमें भारत में 400 केवी क्वाड ट्रांसमिशन लाइन, विदेशी बाजार में 500/400/220 केवी ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन और अमेरिका व पश्चिम एशिया में टावर, हार्डवेयर और खंभों की आपूर्ति शामिल है। परिवहन व्यवसाय को भारत में ट्रेन टक्कर परिहार प्रणाली (टीसीएएस) खंड में एक संयुक्त उद्यम का ठेका मिला है। केबल्स एवं कंडक्टर व्यवसाय को भारत और विदेशी बाजार में विभिन्न प्रकार के केबल और कंडक्टर की आपूर्ति का ठेका मिला है।
केईसी इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विमल केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारे परिवहन व्यवसाय ने प्रतिष्ठित टीसीएएस खंड (कवच) में अपनी ऑर्डर बुक को और मजबूत किया है। हमें एक और ठेका मिला है जिसका उद्देश्य विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारतीय रेलवे की सुरक्षा को बढ़ाना है। इन ठेकों के साथ चालू वित्त वर्ष 2025-26 में अभी तक हमें 7,000 करोड़ रुपए से अधिक के ठेके मिल चुके हैं।'' केईसी इंटरनेशनल एक वैश्विक अवसंरचना इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) प्रमुख कंपनी है।