करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 81% बढ़कर 115 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक (केवीबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 81.4 प्रतिशत बढ़कर 114.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बैंक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बैंक ने कहा कि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 63.33 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 1,815.24 करोड़ रुपए से कम होकर 1,666.26 करोड़ रुपए पर आ गई। ब्याज से आय भी 1,537.51 करोड़ रुपए से कम होकर 1,394.70 करोड़ रुपए पर आ गई। इस दौरान बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) साल भर पहले के 8.89 प्रतिशत से कम होकर 7.93 प्रतिशत पर आ गई।

मूल्यों के संदर्भ में सकल एनपीए 4,391.03 करोड़ रुपए से कम होकर 3,998.43 करोड़ रुपए पर आ गया। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 4.50 प्रतिशत यानी 2,118.35 करोड़ रुपए से कम होकर 2.99 प्रतिशत यानी 1,428.20 करोड़ रुपए पर आ गया। बैंक ने बताया कि एनपीए व अन्य श्रेणियों के लिए किए जाने वाला प्रावधान साल भर पहले के 365.17 करोड़ रुपए से कम होकर 284.73 करोड़ रुपए पर आ गया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News