कर्नाटक चुनाव के नतीजे, मुद्रास्फीति के आंकड़ों से मिलेगी बाजार को दिशा

Sunday, May 13, 2018 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों, मु्द्रास्फीति के आंकड़ों, कच्चे तेल की कीमतों और कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणामों से तय होगी। विशेषज्ञों ने यह राय जताई है।

इस सप्ताह जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, ल्यूपिन, पंजाब नैशनल बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और आईटीसी शामिल हैं। जियोजित फाइनेंशियल र्सिवसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘नतीजों का अगला चरण महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यदि इसमें किसी तरह की कमी रहती है तो बाजार को नुकसान हो सकता है। निवेशकों की निगाह घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों तथा कर्नाटक चुनाव नतीजों पर रहेगी।’’ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 15 मई को आने हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष पीसीजी रिसर्च संजीव जरबादे ने कहा, ‘‘सभी की निगाह कर्नाटक चुनावों के नतीजे पर है। इससे कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है। इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं। ईरान परमाणु करार से अमेरिका के हटने के बाद अब सभी की निगाह कच्चे तेल की कीमतों पर भी होगी।’’ 

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू कारकों के अलावा वैश्विक स्तर पर भू-राजनैतिक घटनाक्रम, विशेषकर पश्चिम एशिया की गतिविधियों का असर भी वैश्विक स्तर पर बाजारों को प्रभावित करेगा। सैमको सिक्योरिटीज के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा, ‘‘हालांकि, सभी की निगाह कर्नाटक चुनाव पर है लेकिन मुख्य जोखिम ईरान-इस्राइल तनाव है। अमेरिका के ईरान के साथ परमाणु करार से हटने से युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है।’’ 

jyoti choudhary

Advertising