कर्नाटक बैंक का मुनाफा 61 प्रतिशत बढ़ा

Saturday, Jan 12, 2019 - 11:50 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र के कर्नाटक बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 60.69 प्रतिशत बढ़कर 140.41 करोड़ रुपए पर पहुँच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 87.38 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।बैंक के निदेशक मंडल की आज यहाँ हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गई। इसके अनुसार, आलोच्य तिमाही में बैंक का राजस्व 18.92 फीसदी बढ़कर 1,815.79 करोड़ रुपए पर पहुँच गया।

दिसंबर 2017 में समाप्त तिमाही में यह 1,526.86 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान बैंक की गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में वृद्धि हुई है। दिसंबर 2017 में उसका सकल एनपीए 3.97 प्रतिशत तथा शुद्ध एनपीए 2.85 प्रतिशत था। सकल एनपीए 31 दिसंबर 2018 को बढ़कर 4.45 प्रतिशत पर और शुद्ध एनपीए तीन प्रतिशत पर पहुँच गया।

Isha

Advertising