कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़ा

Saturday, Jan 29, 2022 - 09:46 AM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 146.42 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। फंसे हुए कर्ज और खर्च में कमी आने से बैंक का लाभ बढ़ा है। कर्नाटक बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 135.37 करोड़ रुपए था। 

बैंक की आलोच्य तिमाही के दौरान कुल आय घटकर 1,761.55 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,878.74 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (जीएनपीए) अनुपात बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 3.16 प्रतिशत पर था।

jyoti choudhary

Advertising