कल्पतरु को मिला अंतरराष्ट्रीय बाजार से 588 करोड़ रुपये का आर्डर

Friday, Mar 29, 2019 - 07:09 PM (IST)

नई दिल्ली: शुक्रवार को कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से 588 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल हुए हैं। केपीटीएल का कहना है कि इस पारेषण और वितरण व्यवसाय को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से 588 करोड़ रुपये परियोजनायें हासिल हुई हैं। केपीटीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ मनीष मोह्नोट ने कहा कि वर्ष 2018-19 के लिए हमारा कुल ऑर्डर लगभग 8,500 करोड़ रुपये का है। 

वर्ष 2019-20 के लिए राजस्व और लाभप्रदता में अच्छी वृद्धि हासिल करने के बारे में आश्वस्त हैं। केपीटीएल एक विशेष इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण कंपनी है जो बिजली पारेषण और वितरण, तेल एवं गैस पाइपलाइन, रेलवे, बुनियादी ढांचे के विकास, सिविल अनुबंध एवं भंडारगृह और लॉजिस्टिक्स कारोबार क्षेत्र में कार्यरत है। कंपनी की बिजली पारेषण और वितरण में एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति है।
 

Yaspal

Advertising