जस्ट डायल का मुनाफा 7.9% बढ़ा

Wednesday, Aug 17, 2016 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में जस्ट डायल का मुनाफा 7.9 फीसदी बढ़कर 38.9 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में जस्ट डायल का मुनाफा 36.05 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में जस्ट डायल की आय 6.2 फीसदी बढ़कर 176.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में जस्ट डायल की आय 166 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में जस्ट डायल का एबिटडा 45.2 करोड़ रुपए से घटकर 29.3 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में जस्ट डायल का एबिटडा मार्जिन 27.2 फीसदी से घटकर 16.6 फीसदी रहा है। 

रेडिको खेतान को 21.5 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ 
शराब बनाने वाली कम्पनी रेडिको खेतान का वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 25.2 प्रतिशत बढ़कर 21.5 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 17.2 करोड़ रुपए था। बंबई शेयर बाजार को आज दी गई जानकारी में कम्पनी ने बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी परिचालन से कुल आय 430.4 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 417.3 करोड़ रुपए थी। इस अवधि में कम्पनी का कुल व्यय 384.5 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 381.7 करोड़ रुपए था।

Advertising