ज्वैलरी पर लगे सिर्फ 1.25% GST: ज्वैलर्स

Wednesday, Apr 19, 2017 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार एक जुलाई से जी.एस.टी. लागू करने की तैयारी में है। दावा है कि इसके लागू होने के बाद पूरे देश भर में टैक्स एक समान हो जाएगा। ऐसे में सोने और ज्वैलरी के कारोबार पर भी बड़ा असर पड़ने की संभावना है। माना ये जा रहा है कि सरकार सोने और ज्वैलरी सेक्टर पर 4-5 फीसदी का जी.एस.टी. दर रख सकती है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर के लिए अलग स्लैब रख सकती है लेकिन जी.एस.टी. दर तय करने के लिए गठित उच्च स्तरीय कमिटी के इस प्रस्ताव पर ज्वैलर्स को एतराज है। ऐसे में ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन यानि जीजेएफ ने सरकार से इस सेक्टर पर 1.25 फीसदी जी.एस.टी. लगाने की मांग की है।

Advertising