एक जून से मिलेगी पीएफ धारकों को बड़ी खुशखबरी, पढि़ए पूरी खबर

Monday, May 30, 2016 - 10:50 PM (IST)

नई दिल्ली : पीएफ (भविष्य निधि) धारकों के लिए खुशखबरी है। 50 हजार रुपये तक पीएफ निकालने पर टीडीएस नहीं कटेगा। यह नियम एक जून से लागू हो रहा है। मोदी सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पहले टीडीएस कटौती के लिए भुगतान की सीमा 30 हजार थी। राशि की इस सीमा को बढ़ा दिया गया है। यह सीमा अब 50 हजार रुपये तक कर दी गई है। इससे ईपीएफओ धारकों को लाभ मिलेगा।


 
दीर्घकालिक बचत के लिए लोगों को करना था प्रोत्साहित 
केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, नया प्रावधान एक जून से लागू हो जाएगा। दरअसल सरकार ने लोगों को भविष्य निधि से पैसा निकाली से हतोत्साहित करने और दीर्घकालिक बचत को प्रोत्साहित करने के लिए टीडीएस काटने का नियम बनाया था। अगर सदस्य ने पैन नंबर दाखिल किया है तो पीएफ निकासी पर दस फीसदी टीडीएस कटता है। 
Advertising