तेजी से लैंगिक समानता की ओर बढ़ रहा है भारत: जेतली

Saturday, Apr 15, 2017 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कहा कि दुनिया भर में भारत बदलाव अपनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जा रहा है और यह बड़ी तेजी से लैंगिक समानता की ओर बढ़ रहा है। फिक्की के महिला संगठन 'एफएलओ' के 33वें वार्षिक सत्र में 'लैंगिक समानता सूचकांक' को जारी करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ''एक ऐसे समाज में, जो पारपंरिक रुप से समानता और समतुल्यता के खिलाफ रहा है, भेदभाव को खत्म करने के लिए काफी प्रयास किए गए लेकिन फिर भी हमें ईमानदारी से यह स्वीकार करना होगा कि ऐसा अब भी होता है। हम इतिहास के बहुत ही महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। देश के लोगों की मानसिकता और विचारधारा बहुत तरीके से बदल रही है।''

उन्होंने कहा, ''आप देखेंगे कि जिस तरह से दुनिया आगे बढ़ रही है, उससे दुनिया के सामने कई चुनौतियां हैं। अगर उन चुनौतियों की तुलना भारत से की जाए तो आप पाएंगे कि भारत अब पहले से कहीं अधिक सुधार के लिए तैयार है। भारतीय समाज किसी अन्य देश की अपेक्षा बदलाव के लिए अधिक खुला है और यहां की अर्थव्यवस्था आइडिया, ज्ञान और उन्नयन से परिभाषित होती है।'' 

Advertising