जूबिलेंट फूडवर्क्स की डीपी यूरेशिया में अतिरिक्त 51.16% हिस्सेदारी लेने की योजना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः जूबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि वह डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी कंपनी डीपी यूरेशिया में अतिरिक्त 51.16 प्रतिशत हिस्सेदारी का करीब 670 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की तैयारी में है। कंपनी के पूर्ण-स्वामित्व वाली इकाई जूबिलेंट फूडवर्क्स नीदरलैंड्स (जेएफएन) के पास डीपी यूरेशिया में फिलहाल 48.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है। डीपी यूरेशिया के पास तुर्किए, अजरबैजान और जॉर्जिया में डोमिनोज पिज्जा ब्रांड के फ्रेंचाइजी अधिकार हैं।

जूबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी इकाई जेएफएन डीपी यूरेशिया में अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण खुली पेशकश, बाजार से खरीद और शेयर पूंजी के जरिये करने की योजना बना रही है। कंपनी के मुताबिक, पूरी तरह नकद में होने वाले इस सौदे का कुल मूल्य करीब 7.33 करोड़ यूरो (लगभग 670 करोड़ रुपए) रहने का अनुमान है। इस अधिग्रहण के लिए वित्त का इंतजाम एचएसबीसी से दीर्घावधि ऋण-सुविधा के जरिए किया जाएगा। जेएफएल ने कहा कि वह अपनी तरफ से इस ऋण की गारंटी देगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News