अमेरिका में इस्पात कारखाना लगाने के लिए शुरू में 1000 करोड़ रुपए लगाएगी JSW स्टील

Sunday, Oct 28, 2018 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र की इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील अमेरिका में अपनी नए इस्पात संयंत्र की स्थापित करने के लिए करीब 1000 करोड़ रुपए (15 करोड़ डॉलर) का निवेश करेगी। कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। 

सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली इस कंवनी कंपनी ने इस वर्ष मार्च में कहा था कि वह अमेरिका के टेक्सास में संयंत्र लगाने के लिए 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। इसमें इस्पात पाइप और चादरें बनाई जाएंगी। यह उसी निवेश योजना की पहली किस्त है।

कंपनी ने कहा, 'जेएसडब्ल्यू स्टील टेक्सास के बेटाउन में नये कारखाने पर शुरू में 15 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।' कारखाना मार्च 2020 तक बन कर तैयार होजाने की उम्मीद है। जेएसडब्ल्यू यूएसए के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा, 'हम टेक्सास में पाइप और चादर का एकीकृत संयंत्र बनाने को लेकर उत्साहित और गर्व महसूस कर रहे हैं।'

jyoti choudhary

Advertising