चार-पांच साल में कर्ज के बोझ से लगभग मुक्त हो जाएगी JSPL

Thursday, May 25, 2017 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जे.एस.पी.एल.) ने आज कहा कि वह अगले पांच साल में ऋण के बोझ से लगभग मुक्त हो जाएगी। कंपनी पर फिलहाल 46,000 करोड़ रुपए का कुल कर्ज है।

जे.एस.पी.एल. के चेयरमैन नवीन जिंदल ने यहां भारतीय राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा मंच के मौके पर संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा, ‘‘हम अपना उत्पादन बढ़ा रहे हैं। इस्पात की अच्छी मांग है और सरकार ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि अगले चार-पांच साल में हमारी कंपनी लगभग कर्ज मुक्त हो जाएगी। मेरा मानना है कि कंपनी पर कर्ज का बोझ उसके परिचालन लाभ से तीन गुना से अधिक नहीं होगा।’’

जिंदल ने कहा कि कंपनी का कर्ज का बोझ कोयला ब्लाक को रद्द करने से बढ़ा है क्योंकि उसे 3,500 करोड़ रुपए का भुगतान अतिरिक्त शुल्कों के रूप में करना पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में हमें शुल्कों को चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ा है। हम इस कर्ज का भुगतान भी कर रहे हैं। इसकी लागत हमारे लिए 5,000 करोड़ रुपए से अधिक बैठी है।’’

Advertising