JSPL का कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई में 8% बढ़कर 6.5 लाख टन

Thursday, Aug 05, 2021 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्लीः जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि जुलाई 2021 में उसका इस्पात उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़कर 6.5 लाख टन (एलटी) हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 2020 के इसी महीने में 6.03 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था। इस साल जुलाई में कंपनी की बिक्री भी पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6.7 लाख टन हो गई, जबकि पिछले साल जुलाई में 6.4 लाख टन की बिक्री हुई थी। 

जेएसपीएल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से ज्यादा हाजिर मांग के कारण कुल बिक्री मात्रा में निर्यात का हिस्सा 40 प्रतिशत से अधिक है। कंपनी के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने कहा, "कोविड की दूसरी लहर से जुड़ी बाधाओं के बावजूद, हम वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने वार्षिक लक्ष्य 82.5 लाख टन को हासिल करने की राह पर हैं। इसके अलावा, हम कोविड मामलों में कमी देख रहे हैं, जिससे उद्योग और हमारे ग्राहकों को एक बड़ी राहत मिलेगी।" 

jyoti choudhary

Advertising