JSPL ने भारतीय रेलवे के 55 प्रतिशत आर्डर किए पूरे

Tuesday, Jan 08, 2019 - 04:54 PM (IST)

 

नई दिल्लीः जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) ने भारतीय रेलवे से मिले एक लाख टन रेल की आपूर्ति के आर्डर में से 55 प्रतिशत की आपूर्ति कर दी है। जेएसपीएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक नौशाद अंसारी ने कहा, ‘‘हमने 97,400 टन में से 54,302 टन रेल की आपूर्ति कर दी है। हमें उम्मीद है कि समय से पहले फरवरी तक हम आर्डर को पूरा कर देंगे।

जुलाई, 2018 में जेएसपीएल को भारतीय रेलवे के 2,500 करोड़ रुपये के लंबी रेल आपूर्ति आर्डर की वैश्विक निविदा का 20 प्रतिशत हिस्सा मिला था। जेएसपीएल को करीब एक लाख टन रेल लाइन आपूर्ति का आर्डर मिला था। इस्पात राज्यमंत्री विष्णु देव साईं ने सोमवार को संसद को सूचित किया कि रेलवे ने कहा है कि 2018-19 में उसे 14 लाख टन और 2019-20 में 17 लाख टन रेल लाइन की जरूरत होगी। अंसारी ने कहा कि हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Isha

Advertising