जेपी मॉर्गन ने अडानी के चार बॉन्ड को ''ओवरवेट'' रेटिंग दी

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी निवेश बैंकर जेपी मॉर्गन ने अडानी समूह के चार बॉन्ड को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। इस रेटिंग का मतलब है कि बॉन्ड का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कंपनी में आंतरिक नकदी प्रवाह का इस्तेमाल करके मात्रा और वृद्धि करने की क्षमता है, जिससे ऋण दबाव की गुंजाइश कम हो जाती है। जेपी मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में अडान पोर्ट्स एंड एसईजेड के तीन बॉन्ड निर्गम और अडानीइलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की एक सहायक कंपनी) के एक बॉन्ड को 'ओवरवेट' रेटिंग दी। इसने अडानी के अन्य पांच बॉन्ड पर तटस्थ रुख अपनाया है और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के एक बॉन्ड पर 'अंडरवेट' है। 

जेपी मॉर्गन बॉन्ड के लिए तीन तरह की रेटिंग देता है - 'ओवरवेट' रेटिंग, जो खरीद की श्रेणी में आती है, 'तटस्थ' रेटिंग जो यथास्थिति को दर्शाती है, और 'अंडरवेट' रेटिंग जो बेचने की श्रेणी में आती है। जोखिम के बारे में इसमें कहा गया है कि यदि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) और न्याय विभाग के अडानी समूह के संस्थापक चेयरमैन गौतम अडानी और अन्य पर रिश्वित देने के आरोपों का त्वरित समाधान होता है तो इससे आने वाले बॉन्ड के लिए और अच्छी बोलियां मिलेंगी और पुनर्वित्त आसा होगा। साथ ही परिचालन प्रदर्शन में सुधार होगा। अडानीसमूह ने अमेरिकी अधिकारियों के अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News