जेपी ग्रुप की बढ़ी मुश्किलें, 400 घर खरीदार पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Monday, Sep 18, 2017 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्लीः जेपी ग्रुप की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज जेपी ग्रुप के 400 घर खरीदारों और निवेशकों के एक समूह ने उपभोक्ता कानून के तहत प्रोटेक्शन के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है क्योंकि वो चाहते हैं कि उन्हें उपभोक्ता कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट से प्रोटेक्शन दिया जाए। बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जेपी इंफ्राटेक को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी।

SC से पहले भी लग चुका है झटका
जेपी ग्रुप ने नोएडा के केलिप्सो प्रोजेक्ट में देरी की है, जिसके कारण उस पर जुर्माना लगाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों आदेश दिया था कि जेपी ग्रुप 10 खरीदारों को 5-5 लाख रुपए जुर्माना देगा। इस तरह जेपी ग्रुप पर कुल मिलाकर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जेपी ग्रुप की कंपनी जेपी इंफ्राटेक पर दिवालिया घोषित होने की तलवार लटक रही थी। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल ने जेपी इंफ्राटेक को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी थी। ट्रिब्युनल ने यह फैसला बैंकों की गुहार के बाद लिया था। कंपनी पर बैंकों का काफी बकाया है, जो वापस न मिलने की सूरत में बैंकों ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल का रुख किया था।

Advertising