कैंसर का डर : Johnson & Johnson बेबी पाऊडर का होगा टैस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2016 - 11:32 PM (IST)

मुम्बई : जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाऊडर का लगातार उपयोग करने के कारण अमरीका में 62 वर्षीय एक महिला की कैंसर से मृत्यु होने के महीनों बाद महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफ.डी.ए.) ने इस उत्पाद के नमूनों को लैबोरेटरी टैस्ट के लिए भेजा है। 

 
अमरीका में हुई घटना के बाद उठाया कदम 

एफ.डी.ए. कमिश्नर हर्षदीप कांबले ने बताया, ‘‘हमने जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाऊडर के नमूने इक_े किए हैं और इन्हें प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा है।  हमने कम्पनी के अधिकारियों से भी बात की है।’’ कमिश्नर ने कहा की यह अमरीका में हुई घटना के बाद एहतियाती कदम है। जॉनसन एंड जॉनसन के सबसे प्रसिद्ध उत्पाद के जांच के घेरे में आने के मद्देनजर महाराष्ट्र में बेचे जा रहे कम्पनी के अन्य उत्पादों के संबंध में भी ङ्क्षचता है।
 
यह था मामला

जॉनसन एंड जॉनसन विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बनाने वाली कम्पनी है। गत माह अमरीका में उसे एक मामले में धोखाधड़ी, लापरवाही और साजिश के लिए जिम्मेदार पाया गया। अदालत ने कम्पनी को मृतक महिला के परिवार को 7.2 करोड़ डॉलर अदा करने का आदेश दिया। हालांकि कम्पनी का अब भी यही दावा है कि उसके उत्पाद सुरक्षित हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News