Johnson & Johnson इंडिया में अब आठ हफ्ते की पैटरनिटी लीव

Wednesday, Sep 06, 2017 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः शिशु देखभाल उत्पाद बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया ने बच्चा गोद लेने वाले या नए पिताओं को आठ हफ्ते का पितृत्व अवकाश देने की घोषणा की है। इस नीति के तहत कंपनी ऐसे पिताओं को बच्चे के जन्म के पहले साल या गोद लेने के पहले साल के दौरान आठ हफ्ते का पितृत्व अवकाश देगी और इसके लिए उन्हें पूरा वेतन मिलेगा।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नई माओं को वह पिछले छह साल से 26 हफ्तों का मातृत्व अवकाश दे रही है। कंपनी ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया की मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश नीति वैश्विक मानदंडों के अनुसार है। कंपनी के भारत में करीब 3,500 कर्मचारी हैं।    

Advertising