कंपनी जगत में इस साल बढेगी नौकरियां, वेतन में भी होगा इजाफा

Thursday, Jan 11, 2018 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्लीः वर्ष 2018 के दौरान देश में कंपनियों में वेतन 10त्न तक बढ़ाने और नयी र्भितयों में वृद्धि की संभावना है। एक रपट में यह बात सामने आयी है।  मर्कर के 2017 के ‘इंडिया टोटल रिम्युनरेशन सर्वे’ के अनुसार लगभग सभी उद्योग क्षेत्र की कंपनियां 2018 में अपने कर्मचारियों का वेतन 10 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं। यह 2016 और 2017 की वेतन वृद्धि के ही समान है।

विभिन्न क्षेत्रों की 791 कंपनियों के बीच किए गए इस सर्वेक्षण में 55त्न कंपनियों ने माना कि वह अगले 12 महीनों में और नियुक्तियां करने की इच्छुक हैं। पिछले साल 48 प्रतिशत कंपनियों ने ऐसा कहा था।  मर्कर के भारतीय कारोबार में प्रतिभा कंसल्टिंग और सूचना समाधान की प्रमुख शांति नरेश ने कहा कि भारतीय उद्योग में निचले स्तर की दोहरे अंक की वृद्धि जारी रहने की संभावना है। इसकी अहम वजह सकारात्मक आॢथक माहौल है। साथ ही उचित प्रतिभा की कमी से कंपनियों की नियुक्तियों में भी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।  


 

Advertising