अक्तूबर में 8% घटी नौकरियां

Tuesday, Nov 22, 2016 - 07:21 PM (IST)

नई दिल्लीः इस साल अक्तूबर माह में एक ही साथ दो-दो बड़े त्यौहार दशहरा और दिपावली के होने के कारण नौकरियों में 8 प्रतिशत की कमी रही। रोजगार सलाह देने वाले पोर्टल नौकरी डॉट कॉम के जॉब स्पीक सूचकांक के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती में इस साल अक्तूबर में 8 फीसदी की गिरावट रही। दरअसल त्यौहारी सीजन के कारण कंपनियां भर्ती प्रक्रिया धीमी कर देती है और नौकरी के लिए आवेदन करने वाले भी पर्व में व्यस्त होकर कुछ समय के लिए नौकरी ढूंढने पर कम ध्यान देने लगते हैं।  प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सॉफ्टवेयर और सॉफ्टवेयर सेवा से जुड़े रोजगार में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 11 प्रतिशत और आई.टी.ई.एस. या बी.पी.ओ. में 8 प्रतिशत की गिरावट आई है। इससे पहले तक चालू वित्त वर्ष में इस क्षेत्र में लगातार नौकरियों में भर्ती बढ़ रही थी। हार्डवेयर क्षेत्र में 24 प्रतिशत नौकरियां कम हुई। सालाना आधार पर वित्त क्षेत्र में रोजगार का माहौल सकारात्मक रहा। बैंकिंग तथा वित्त सेवा से जुड़ी नौकरियों में आलोच्य अवधि में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बीमा क्षेत्र की नौकरियों में भी आलोच्य अवधि के दौरान 21 प्रतिशत की बढ़त रही।  

विनिर्माण तथा आधारभूत संरचना से जुड़े क्षेत्रों में या तो बहुत कम संख्या में नौकरियां बढ़ीं या कम हुईं। ऑटो क्षेत्र में 2 प्रतिशत की बढौतरी हुई जबकि कंस्ट्रक्शन या इंजीनियरिंग में 22 प्रतिशत, तेल एवं गैस या ऊर्जा क्षेत्र में 29 प्रतिशत तथा औद्योगिक उत्पाद या हैवी मशीनरी क्षेत्र में 15 प्रतिशत नौकरियां घटीं। मैडीकल या हैल्थकेयर में दो प्रतिशत, शिक्षा एवं प्रशिक्षण में 15 प्रतिशत नौकरियां बढ़ीं। गत साल के अक्तूबर माह की तुलना में इस साल अक्तूबर में सॉफ्टवेयर क्षेत्र में 9 फीसदी नौकरियां घटीं और बीपीओ में भी 6 प्रतिशत रोजगार कम हुए। हार्डवेयर क्षेत्र में भी रोजगार 11 फीसदी घट गया। 

Advertising