JLR करेगी Driverless कारों का परीक्षण Test

Tuesday, Feb 02, 2016 - 10:48 AM (IST)

 नई दिल्ली: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जे.एल.आर.) ने घोषणा की कि वह सरकार समर्थित 55 लाख पौंड की एक नई परियोजना के तहत चालकरहित, भविष्योन्मुखी कारों का ब्रिटेन में सड़क परीक्षण करेगी।  इस परियोजना का मकसद वाहन चालन को सुरक्षित बनाना तथा वाहनों की भीड़ के कम करना है। 
 
  ‘यू.के.-साइट’ या यू.के. कनैक्टैड इंटैलीजेंट ट्रांसपोर्ट एनवायरमेंट परियोजना के तहत पहला परीक्षण मार्ग तैयार किया जाएगा। इस मार्ग पर अगली पीढी की तथा आटोनाम्स व्हिक्लस प्रौद्योगिकी का परीक्षण किया जाएगा। इस परियोजना के तहत 100 स्मार्ट  प्रौद्योगिकी आधारित अनुसंधान वाहनों का बेेडा होगा। इसमें जगुआर व लैंड रोवर  माडल शामिल है।
Advertising