सितंबर में बढ़ी JLR की बिक्री, 6.6 प्रतिशत हुई वृद्धि

Friday, Oct 06, 2017 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की खुदरा बिक्री सितंबर महीने में 6.6 प्रतिशत बढ़कर 65,097 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि माह के दौरान एफ-पेस की जोरदार बिक्री के अलावा रेंज रोवर वेलर, जगुआर एक्सएफ स्पोर्टब्रेक और चीन में जगुआर एक्सएफएल को उतारे जाने की वजह से भी कुल बिक्री में इजाफा हुआ है।

जेएलआर ने बयान में कहा कि चीन और उत्तरी अमेरिका जैसे बाजारों में सालाना आधार पर खुदरा बिक्री बढ़ी है। वहीं ब्रिटेन के बाजार में बिक्री कुछ घटी है।  जगुआर ब्रांड की बिक्री माह के दौरान एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 3.9 प्रतिशत बढ़कर 18,336 इकाई रही। वहीं सितंबर में लैंड रोवर की बिक्री 7.7 प्रतिशत बढ़कर 46,761 वाहनों की रही।
 

Advertising