जेके ऑर्गनाइजेशन कोरोना वायरस से निपटने के लिए देगा 10 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 05:43 PM (IST)

नयी दिल्ली: जेके ऑर्गनाइजेशन कोरोना वायरस संकट से निपटने के प्रयासों के लिए 10 करोड़ रुपये देगा। जेके ऑर्गनाइजेशन जे.के. समूह का हिस्सा है जो टायर, सीमेंट और कागज इत्यादि क्षेत्रों में काम करता है।

जेके ऑर्गनाइजेशन ने एक बयान में कहा कि इस राशि का एक बड़ा हिस्सा प्रधानमंत्री राहत कोष में जाएगा। बाकी का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों की तत्काल जरूरत की आपूर्ति के काम आएगा। बयान के मुताबिक समूह की जेके टायर, जेके पेपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जेके फेनर और अन्य कंपनियां देश के कई इलाकों में राहत कामों में लगी हैं। वह लोगों तक खाना, पीने का पानी, मास्क और सैनेटाइजर पहुंचा रही हैं।

वहीं अनिवार्य सेवाओं की पूर्ति कर रहे लोगों को विभिन्न निजी सुरक्षा किट उपलब्ध करा रही हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पृथक्करण सुविधाएं विकसित कर रही हैं। जेके ऑर्गनाइजेशन के प्रयासों पर अध्यक्ष भरत हरि सिंघानिया ने कहा कि यह उनके समूह की जमीन पर असर लाने और जरूरतमंदों के काम आने की विचारधारा का हिस्सा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News