JK Lakshmi cement तीसरी तिमाही में 7.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया

Saturday, Feb 04, 2017 - 10:10 AM (IST)

नई दिल्ली: जेके लक्ष्मी सीमेंट ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 7.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 57 लाख रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 750.92 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 728.29 करोड़ रुपए थी। इस दौरान ब्याज और कर आदि के प्रावधानों से पहले कंपनी का लाभ (ईबीआईडीटीए) 97.84 करोड़ रुपए रहा। जो एक साल पहले इसी अवधि में 87.98 करोड़ रुपए था।

कंपनी ने कहा है कि नोटबंदी के कारण आलोच्य तिमाही में मांग पर असर के बावजूद उसका उत्पादन और बिक्री क्रमश: 6 प्रतिशत और 4 प्रतिशत उंचा रहा। अप्रैल-दिसंबर 2016 की अवधि में कंपनी की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ कर 2355.84 करोड़ रपए (एक साल पहले 2114.62 करोड़ रुपए) और शुद्ध लाभ 61.39 करोड़ रपए ( एक साल पहले 34.20 करोड़ रुपए) पर पहुंच गया। बयान में कहा गया है कि वह चालू वित्त वर्ष में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा कर 1.25 करोड़ टन करने वाली है।  
 

Advertising