GST की टेंशन खत्म करेगा JIO

Saturday, Jul 01, 2017 - 05:34 PM (IST)

मुंबई: खुदरा करोबारियों के मंच रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (राय) ने रिलायंस जियो-जीएसटी के साथ समझौते के तहत खुदरा कारोबारियों के लिए माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) अनुपालन में सहूलियत के लिए एक मोबाइल एेप आधारित समाधान प्रस्तुत किया है। रिलायंस जियो का कहना है कि यह एक एेसा समाधान है जो रिटेलर्स (संगठित खुदरा कारोबारियों) को जी.एस.टी. कानून के प्रावधानों के अनुसार सभी तरह के दस्तावेज, कर विवरणिका दाखिल करने और सभी नियमों का पालन करने में मदद करेगा। इसे जियो-जी.एस.टी. ने 1,999 रुपए में उपलब्ध करवाया है।

इसका मुख्य उद्देश्य देश भर के छोटे दुकानदारों को नई कर प्रणाली को आसानी से अपनाने में मदद करना है। जियो-जी.एस.टी. एक व्यापक डिजिटल समाधान है जिसमें इनवॉइसिंग की पूरी प्रक्रिया, बिलिंग और जी.एस.टी. रिटर्न की फाइलिंग और समीक्षा शामिल है। इसके लिए नए उपयोगकर्ताओं को जियो जी.एस.टी. काम पर करदाता खाता बनाना कर जियोजीएसटी एप्लिकेशन इंस्टॉल करना होता है। इस बीच रीटेलर्स एसोसिएशन आफ इण्डिया के मुख्य कार्यकारी कुमार राजगोपालन ने एक बयान में कहा है कि रीटेल उद्योग जीएसटी को पासा पलटने वाली प्रणाली के रूप में देखता है। 

Advertising