डाउनलोड स्पीड के लिहाज से शीर्ष पर रही रिलायंस जियो

Wednesday, May 03, 2017 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार नियामक ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार डाउनलोड स्पीड के लिहाज से मार्च महीने में रिलायंस जियो शीर्ष पर रही। आलोच्य महीने में रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड 18.48 एमबी प्रति सैकेंड (एमबीपीएस) रही। यह अब तक का उसका सबसे बढिय़ा प्रदर्शन है।  

रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड एक अप्रैल को 18.48 एमबीपीएस के उच्च स्तर पर रही जो एक महीने पहले 16.48 एमबीपीएस थी। ट्राई के अांकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में भारती एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड एक एमबीपीएस घटकर 6.57 एमबीपीएस रही। इस दौरान वोडाफोन तीसरी सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क कंपनी रही जिसके नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 6.14 एमबीपीएस आंकी गई।  

आलोच्य अवधि में आइडिया के नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 2.34 एमबीपीएस घटकर 5.9 एमबीपीएस रही। इस लिहाज से एयरसेल की डाउनलोड स्पीड 2.01 एमबीपीएस रही। सार्वजनिक क्षेत्र की कपंनी बी.एस.एन.एल. की डाउनलोड स्पीड 1.99 एमबीपीएस रही। 
 

Advertising