पंजाब में लॉकडाउन में भी जियो की बादशाहत बरकरार, लॉकडाउन में करीब 2.5 लाख नए ग्राहक जुड़े

Sunday, Aug 30, 2020 - 10:17 AM (IST)

जालंधर: पंजाब में लॉकडाउन के बीच जब अधिकतर लोग घर से ही पढाई एवं ऑफिस का कार्य कर रहे हैं, इस बीच जियो अपने सबसे तेज़, विश्वसनीय और भरोसेमंद 4जी नेटवर्क के कारण ख़ास तौर पर युवाओं में स्मार्टफोन्स के लिए पहली पसंद बन गया है। 

पंजाब में अपने सबसे विशाल और तेज़ नेटवर्क के दम पर जियो ने लॉकडाउन के तीन महीने, यानी मार्च, अप्रैल और मई 2020 में भी अपना दबदबा और मज़बूत किया है और लोगों के भरोसे पर खरा उतरा है। ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान जियो ने करीब 2.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं, वहीं इस दौरान वोडा आईडिया ने करीब 5.5 लाख ग्राहक खोए हैं और भारती एयरटेल ने करीब 4 लाख ग्राहक खो दिए हैं। पंजाब सर्किल में पंजाब के साथ चंडीगढ़ और पंचकूला भी शामिल हैं।

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार 31 मई 2020 तक, जियो, पंजाब में 1.39 करोड़ ग्राहकों और 36% के विशाल कस्टमर मार्केट शेयर (सीएमएस) के साथ सबसे पसंदीदा और अग्रणी टेलिकॉम ऑपरेटर है। सूत्रों के अनुसार पंजाब में जियो की तेज ग्रोथ में योगदान देने वाला एक प्रमुख कारक इसका मजबूत और सबसे बड़ा ट्रू 4जी नेटवर्क है। यह राज्य में पारंपरिक 2जी, 3जी या 4जी नेटवर्क से भी बड़ा है और पंजाब के कुल डेटा ट्रैफिक का दो तिहाई से अधिक वहन करता है। बेहतरीन गुणवत्ता वाले डेटा प्रदान करने के अपने वादे पर कायम रहते हुए, जियो ने लॉकडाउन में भी लगातार पंजाब में सबसे तेज 4जी दूरसंचार नेटवर्क के तौर पर सफलता प्राप्त की है। 

जियो पंजाब के सभी 22 जिलों को जोड़ने वाला एकमात्र ट्रू 4जी नेटवर्क है, जिसमें 79 तहसील, 82 उप तहसील और 12,500 से अधिक गांव शामिल हैं। पंजाब में जियो के मार्केट लीडर होने के लिए एक और महत्वपूर्ण कारण युवाओं में इसकी अत्यधिक स्वीकृति भी है। आज, लगभग सभी प्रमुख संस्थानों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज, होटलों, अस्पतालों, मॉल और अन्य कर्मिश्यल संस्थानों ने जियो को अपना पसंदीदा डिजिटल पार्टनर चुना है। जियो ने न केवल बेहतर कनेक्टिविटी की पेशकश की है, बल्कि जियो डिजिटल लाइफ का एक नया तरीका दिया है जिसे लोग पूरे दिल से अपना रहे हैं।

ट्राई की रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो अब पंजाब में व्यापक तौर पर मार्केट लीडर है, जिसके पास टेलिकॉम प्रदर्शन अर्थात रेवेन्यू मार्केट शेयर (आरएमएस) और कस्टमर मार्केट शेयर (सीएमएस), दोनों प्रमुख मापदंडों में शीर्ष स्थान हैं।

jyoti choudhary

Advertising