Jio ने पछाड़ा एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया,94 लाख ग्राहक को जुड़ा साथ

Wednesday, May 22, 2019 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने ग्राहकों की संख्या के मामले में वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को पछाड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार मार्च माहीने के दौरान वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 1.45 करोड़ कम हुई है। जबकि भारती एयरटेल के 1.51 करोड़ कनेक्शन कम हुए हैं। इसी महीने में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 94 लाख ग्राहक अपने साथ जोड़े।

ट्राई के अनुसार मार्च में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.18 करोड़ पर आ गई जो फरवरी के अंत तक 118.36 करोड़ थी। शहरी क्षेत्रों में मार्च के अंत तक मोबाइल ग्राहकों की संख्या 65.04 करोड़ रही जो फरवरी के अंत तक 65.65 करोड़ थी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 52.71 करोड़ से घटकर 51.13 करोड़ रह गई।

ट्राई के अनुसार मार्च 2019 के अंत तक वोडाफोन आइडिया के मोबाइल कनेक्शन की संख्या 39.48 करोड़ थी। मार्च के अंत तक भारती एयरटेल के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 32.51 करोड़ रही जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 30.67 करोड़ थी। 
 

Yaspal

Advertising