जियो ग्राहकों को बड़ा झटका- प्रीपेड रिचार्ज के दाम 20 फीसदी तक बढ़े, जानें नए प्लान

Monday, Nov 29, 2021 - 10:24 AM (IST)

नई दिल्ली: एयरटेल, वोडा आइडिया के बाद अब जियो ने भी ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, एयरटेल, वोडा की तरह अब जीयो ने भी अपने प्रीपेड रिचार्ज के दाम 20 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। 


बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने अपने प्रीपेड रिचार्ज के दाम 25 फीसदी तक बढ़ा दिए थे जोकि नए रेट 26 नवंबर से लागू भी हो गए है। वहीं अब रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं।

 जियो ने रविवार को नए अनलिमिटेड प्लान की घोषणा करते हुए बताया कि नए प्रीपेड प्लान 1 दिसंबर से लागू होंगे। रिलायंस जियो का दावा है कि उसके टैरिफ रेट अब भी सबसे किफायती हैं। जियो के प्लान में 31 से लेकर 480 रुपए तक का इजाफा किया गया है।

आईए जानते है जियो के नए प्रीपेड प्लान-

 जियो के 75 रुपए के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी।
अनलिमिटेड प्लान का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपये में मिलेगा।
 एक साल की वैधता वाले प्लान 2399 रुपए में प्रीपेड प्लान अब ग्राहक को 2879 रुपए  में मिलेगा।

रिलायंस जियो के डाटा एड ऑन प्लान के रेट भी बढ़ गए हैं।
-6 जीबी वाला 51 रुपये के प्लान के लिए अब 61 रुपये
-101 वाले 12 जीबी वाले एडऑन प्लान के लिए अब 121 रुपये लगेंगे
- सबसे बड़ा 50 जीबी वाला प्लान भी अब 50 रुपये महंगा हो कर 301 रुपये का हो गया है। 

 

Anu Malhotra

Advertising