डाउनलोडिंग स्पीड में JIO ने मारी बाजी, एक बार फिर एयरटेल को पछाड़ा

Saturday, Jun 30, 2018 - 08:00 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण (ट्राई) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने एयरटेल को डाउनलोड स्पीड के मामले में पछाड़ दिया है। जबकि अपलोड स्पीड के मामले में आइडिया सबसे बेहतर है। एयरटेल की डाउनलोड और अपलोड दोनों ही स्पीड कम रही है।

अप्रैल में रिलायंस जियो सबसे तेज डाउनलोड स्पीड देने वाली 4जी दूरसंचार कंपनी रही है। वहीं आइडिया सेल्युलर की अपलोड स्पीड सबसे बेहतर दर्ज की गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के माईस्पीड पोर्टल के मुताबिक अप्रैल में जियो की डाउनलोड स्पीड 19 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) रही। यह उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी भारती एयरटेल की 9.3 एमबीपीएस स्पीड से लगभग दोगुनी है। 

इसके अलावा वोडाफोन और आइडिया की डाउनलोड स्पीड क्रमश 6.8 एमबीपीएस और 6.5 एमबीपीएस रही है। वहीं इस अवधि में आइडिया की अपलोड स्पीड सबसे अधिक यानी 6.3 एमबीपीएस रही। जबकि वोडाफोन की अपलोड स्पीड 5.2 एमबीपीएस, जियो की 4.8 एमबीपीएस और एयरटेल की 3.8 एमबीपीएस रही। 


जियो ने बनाया कीर्तिमान
कंपनी ने लॉन्चिंग के 24 महीनों से भी कम समय में 20 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा छू लिया है। अप्रैल में जियो यूजर्स की संख्या 19.6 करोड़ थी। केवल अप्रैल महीने की बात करें तो जियो ने इस महीने कुल 96 लाख यूजर्स जोड़े हैं। बता दें कि रिलायंस जियो को सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है। लॉन्चिंग के कुछ महीनों बाद ही नवंबर 2016 में जियो के कुल यूजर्स की संख्या 5 करोड़ पहुंच गई। फरवरी 2017 में रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या बढ़कर 10 करोड़ हुई। साल के अंत तक यानी नवंबर 2017 में जियो के यूजर्स की संख्या 15 करोड़ पहुंच गई। वहीं मई 2018 में जियो के यूजर्स की संख्या 20 करोड़ पहुंच गई है।
 

vasudha

Advertising