Jio ने बढ़ाई Idea की मुसीबत, पहली तिमाही में 816 करोड़ रुपए का घाटा

Friday, Jul 28, 2017 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर को चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 815.9 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। रिलायंस जियो की सस्ती दरों की वजह से कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 217.1 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

लगातार तीसरी तिमाही में घाटा
आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी को लगातार तीसरी तिमाही में घाटा झेलना पड़ा है। कंपनी ने बयान में कहा कि भारतीय मोबाइल उद्योग में दिक्कतें पहली तिमाही में भी जारी रहीं। हालांकि नई कंपनी (जियो) धीरे धीरे मुफ्त सेवा से भुगतान वाली सेवा की ओर बढ़ी है।

राजस्व में भी गिरावट
रिलायंस जियो द्वारा मार्च में मुफ्त 4जी सेवा समाप्त करने के बावजूद आइडिया के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ। जनवरी मार्च की तिमाही में कंपनी को 325.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। अप्रैल-जून तिमाही में आइडिया का कुल राजस्व 14 प्रतिशत घटकर 8,181.7 करोड़ रुपए पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,552.4 करोड़ रुपए रहा था। 
 

Advertising