Jio ग्राहकों की चांदी ही चांदी, अनलिमिटेड डाटा अॉफर रहेगा जारी

Friday, Jul 21, 2017 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्लीः आज रिलायंस जियो ने अपनी 40 वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मोस्ट अवटेड 4G VoLTE फोन इंटेलीजेंट ‘द जियो फोन’ लांच कर दिया। ये फोन की इफेक्टिव कीमत 0 रुपए रखी गई है यानी देश के लोगों के लिए ये फोन फ्री में उपलब्ध होगा इतना ही नहीं इसके साथ ही कंपनी द जियो फोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल फी दे रही है।

153 रुपए में मिलेगी अनलिमिटेड डाटा
जियो का यह अनलिमिटेड डाटा के इस्तेमाल की सुविधा देगा। जियो 153 रुपए में जियो फोन ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा की सुविधा देगा. जियो का यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा, इसके साथ ही उन्होंने अगले कुछ समय तक जियो की योजनाओं के बारे में बताया 24 और 54 रुपये का वीकली और दो दिन वाला प्लान भी इस दौरान लॉन्च किया गया।

309 रुपए प्रति माह की कीमत पर केबल टीवी
जियो फीचर फोन के ऐलान के साथ ही कंपनी ने 309 रुपए प्रति माह की कीमत पर केबल टीवी भी लॉन्च कर दिया. जियो फोन में टीवी केवल की भी सुविधा होगी। इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे।

Advertising