4जी डाऊनलोड स्पीड के मामले में अव्वल रहा Jio

Thursday, Aug 03, 2017 - 06:50 PM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति का आगाज करने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने गत जून में 4जी डाऊनलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन और आइडिया को पछाड़ते हुए अव्वल स्थान पाया है। 4जी डाऊनलोडिंग स्पीड के मामले में एयरटैल इस बार फिसड्डी साबित हुई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की नई रिपोर्ट के अनुसार डाऊनलोड स्पीड के मामले में लगातार छठी बार शीर्ष स्थान बरकरार रखने वाली रिलायंस जियो की 4जी डाऊनलोडिंग स्पीड सबसे अधिक 18.654 एम.बी. प्रति सैकेंड रही है।

हालांकि गत मई के 18.809 एम.बी. प्रति सैकेंड के मुकाबले जून में जियो की स्पीड कम हो गई है। जियो की स्पीड अब तक सबसे अधिक गत अप्रैल में 19.12 एम.बी. प्रति सैकेंड रही थी। जून में 3जी डाऊनलोडिंग स्पीड में वोडाफोन 5.7 एम.बी. प्रति सैकेंड के साथ पहले स्थान पर, एयरटैल 3.6 एम.बी. प्रति सैकेंड के साथ दूसरे पायदान पर, आइडिया 3.3 एम.बी. प्रति सैकेंड के साथ तीसरे स्थान पर, एयरसैल 2.4 एम.बी. प्रति सैकेंड के साथ चौथे स्थान पर और बी.एस.एन.एल. 1.7 एम.बी. प्रति सैकेंड की स्पीड के साथ 5वें नंबर पर रही है। 


 

Advertising