जियो के टैरिफ प्लान से Reliance के शेयर 8 साल के उच्चतम स्तर पर

Wednesday, Feb 22, 2017 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान के एलान के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का स्टॉक्स 10 फीसदी की तेजी के साथ करीब 8 साल के टॉप पर पहुंच गया। इसके साथ ही एक दिन के भीतर कंपनी की मार्केट कैप में लगभग 38731 करोड़ रुपए की बढ़ौत्तरी दर्ज की गई। इसस पहले आरआईएल का स्टॉक्स जून 2009 में इस स्तर से ऊपर था।

आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि छह महीने तक सभी सेवाएं निशुल्क देने के बाद कंपनी 01 अप्रैल से टैरिफ प्लान के तहत सेवाएं देगी। पहले की गई घोषणा के अनुरूप देश में निशुल्क कॉलिंग की सुविधा जारी रहेगी, लेकिन ग्राहकों को डाटा और विदेशों में कॉलिंग के पैसे देने होंगे। लांच के 170 दिन के भीतर 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक आधार तैयार कर चुकी कंपनी की इस घोषणा के बाद 01 अप्रैल से आमदनी में जबरदस्त इजाफे की उम्मीद में आज उसके शेयर 10.97 प्रतिशत उछल गए। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 1,212 रुपए तक पहुंच गए। कारोबार की समाप्ति पर यह 1,207.65 रुपए पर बंद हुए।

38 हजार करोड़ बढ़ा मार्कीट
स्टॉक में तेजी की वजह से आरआईएल के  मार्कीट कैपिटलाइजेशन में 38731 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसके साथ आरआईएल का मार्कीट कैप 3.91 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसके साथ आरआईएल का मार्कीट कैप 3.91 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। स्टॉक में रिकॉर्ड तेजी की वजह से निफ्टी पर एनर्जी इंडेक्स ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। एनर्जी इंडेक्स 3.57 फीसदी की बढ़त के साथ 11,418 के स्तर पर बंद हुआ। 

Advertising