जिन्दल स्टेनलेस ने PM केयर्स फंड में पांच करोड़ रुपये दिये

Friday, Apr 10, 2020 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली: जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने बृहस्पतिवार को कोरोनोवायरस प्रकोप से लड़ने के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में पांच करोड़ रुपये का देने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा, इस सहायता के अलावा, जेएसएल ने इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चिकित्सा सुविधाओं, सुरक्षा उपकरणों की पेशकश करने जैसे कई कदम उठाए हैं।

इसमें कहा गया है, ‘जिन्दल स्टेनलेस, भारत में कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के सरकार के प्रयासों के समर्थन में ‘पीएम-केयर्स फंड’ के लिए पांच करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा करती है।’ कंपनी ने इससे पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 15 लाख रुपये का योगदान किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising