अायकर छापों के विरोध में लगातार सांतवे दिन बंद ज्वैलर्स की दुकानें

Thursday, Nov 17, 2016 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्लीः 11 नवंबर से दिल्ली के ज्वैलर्स की दुकानें बंद हैं। ज्वैलर्स ने गुरुवार को लगातार सांतवे दिन भी दुकाने बंद रखी हैं। 500 और 1000 रुपए के नोट बैन होने बाद 10 नवंबर को इनकम टैक्स विभाग ने ज्वैलर्स के यहां छापे मारे थे, जिसके बाद से ज्वैलर्स ने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जब 8 नंवबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बैन करने की घोषणा की थी, उसी समय ज्वैलर्स ने रातों रात करीब 4 टन का सोना बेचा था। बैन किए हुए नोटों से खरीद-बिक्री के कारण इनकम टैक्स विभाग ने ज्वैलर्स के दुकानों और घर पर लगातार छापेमारी की। इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी अभी भी जारी है। 

Advertising