आभूषण विक्रेताओं का ग्राहकों से हीरा खरीद का बिल जरुर लेने का आग्रह

Monday, Jul 16, 2018 - 05:51 PM (IST)

चेन्नईः असली हीरे के नाम पर सिंथेटिक हीरों की बिक्री के गोरखधंधे की शिकायतों से चिंतित आभूषण विक्रेताओं ने लोगों को चेतावनी दी है कि हीरे की खरीद का वह बिल जरूर लें ताकि ठगी से बचा जा सके। कुछ दुकानदारों के अनुसार बाजार में सिंथेटिक हीरों का उपयोग बढ़ा है। यह सस्ते होते हैं और वास्तविक हीरे जैसे दिखते हैं। 

एनएसी ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक एन. अनंत पद्मनाभन ने कहा, ‘‘आज सिंथेटिक कीमत की लागत असली हीरे के मुकाबले 25 से 30 फीसदी कम होती है। विकसित देशों में लोग इसे सिंथेटिक हीरे के तौर पर ही बेचते हैं लेकिन हमारे यहां इन्हें असली हीरे की तरह बेचा जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि आम आदमी असली या सिंथेटिक हीरे में भेद नहीं कर सकता। हालांकि कुछ दुकानदारों ने इसकी पहचान करने वाली मशीन लगाई है। ऐसे में व्यापारियों ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वह हीरे के आभूषण का बिल अवश्य लें ताकि नक्काली से बच सकें।  

jyoti choudhary

Advertising