सोना 180 रुपये उछला, चांदी में भी आई तेजी

Thursday, Jun 27, 2019 - 05:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली से वीरवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 180 रुपये बढ़कर 34,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी 50 रुपये मजबूत होकर 38,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के प्रमुख हरीश वी ने कहा , " उच्च स्तर पर मुनाफावसूली और डॉलर में स्थिर रुख से वैश्विक स्तर पर सोने में नरमी रही। इसके अलावा , निवेशक इस सप्ताह जी -20 शिखर बैठक में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर होने वाली बातचीत को लेकर भी सतर्क रुख अपना रहे हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश : 180-180 रुपये उछलकर 34,350 रुपये और 34,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,800 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही।

इससे पहले , बुधवार को सोना 300 रुपये गिरा था। वहीं , चांदी हाजिर 50 रुपये बढ़कर 38,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर जबकि साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 130 रुपये गिरकर 37,604 रुपये प्रति किग्रा पर रही। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 1,000 रुपये गिरकर 80,000 और 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना गिरकर 1,403.72 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी गिरकर 15.20 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

vasudha

Advertising