सर्राफा समीक्षाः कमजोर वैश्विक रुख के सोने, चांदी में गिरावट

Sunday, Sep 18, 2016 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में कमजोरी के रुख और घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताआें की सुस्त मांग के कारण बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 110 रुपए की गिरावट के साथ 31,040 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 45,000 रुपए के स्तर से नीचे 44,975 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। ‘अनंत चतुर्दशी’ और ‘गणेश विसर्जन’ के कारण मंगलवार को बाजार बंद रहे।  


बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख के अनुरूप यहां कारोबारी धारणा मंद हो गई। निवेशकों को अमरीकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान की अगले सप्ताह होने वाली नीतिगत बैठक के नतीजे का इंतजार है। गिरावट की वजह घरेलू बाजारों में आभूषण विक्रेताआें और फुटकर विक्रेताआें की मांग में गिरावट आना भी था। 


घरेलू बाजार में कीमतों के रुख को नियंत्रित करने वाले बाजार, न्यूयार्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,310 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट दर्शाती 18.76 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। राष्ट्रीय राजधानी में कुछ लिवाली समर्थन के कारण 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह में 31,175 रुपए और 31,025 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मामूली तेज शुरूआत हुई लेकिन सप्ताहांत में इनकी कीमतें 110-110 रुपए की गिरावट प्रदर्शित करती क्रमश: 31,040 रुपए और 30,890 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुर्इं।  


हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी के भाव सीमित दायरे में घट-बढ़ के बाद सप्ताहांत में 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। लिवाली और बिकवाली के झोंको के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार के भाव 825 रुपए की गिरावट के साथ 44,975 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 925 रुपए की गिरावट के साथ 45,270 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए। 

Advertising