जेट एयरवेज के पायलटों ने विदेशी पायलटों के साथ उड़ान ना भरने के फैसले को टाला

Saturday, Apr 29, 2017 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के स्थानीय पायलटों के संगठन ने अगले महीने से विदेशी पायलटों के साथ उड़ान नहीं भरने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। नैशनल एविएटर्स गिल्ड ने इस महीने की शुरूआत में अपने सदस्यों को निर्देश जारी कर कहा था कि वह एक मई से विदेशी पायलटों के साथ उड़ान नहीं भरें। यह निर्णय उसने बैंगलूर में एक विदेशी पायलट द्वारा एक प्रशिक्षु पर कथित हमला किए जाने के बाद किया था।  

गिल्ड ने जेट एयरवेज के प्रबंधन पर अपने स्थानीय पायलटों के साथ ‘सौतेला’ व्यवहार करने का भी आरोप लगाया था। एक पायलट सूत्र ने कहा कि विदेशी पायलटों के साथ उड़ान नहीं भरने के निर्णय को अगले निर्देश तक के लिए ‘स्थगित’ कर दिया गया है। सूत्र ने कहा कि गिल्ड के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय किया गया है कि जेट एयरवेज को इस मुद्दे का समाधान करने के लिए वक्त देना चाहिए। जेट एयरवेज के पास अभी करीब 60 विदेशी पायलट हैं जो मुख्यत: बोइंग 737 और एटीआर के बेड़े का परिचालन करते हैं। 
 

Advertising