जेट एयरवेज का परिचालन ठप होने के बाद उड्डयन मंत्रालय ने बुलाई बैठक

Thursday, Apr 18, 2019 - 12:39 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्तीय संकट के कारण निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के अस्थायी रुप से परिचालन बंद करने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को हवाई अड्डा संचालकों तथा विमान सेवा कंपनियों की बैठक बुलाई है। मंत्रालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उसने बताया कि जेट एयरवेज ने तत्काल प्रभाव से परिचालन अस्थायी तौर पर बंद करने की सूचना दी है।

नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) तथा अन्य नियामक स्थिति पर सावधानी पूर्वक नजर रखे हुए हैं ताकि रिफंड टिकट रद्द करने और वैकल्पिक बुकिंग संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

मंत्रालय ने बताया है कि नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला कल हवाई अड्डा संचालकों तथा विमान सेवा कंपनियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। उसने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य हवाई अड्डों तथा एयरलाइंस की जल्द से जल्द क्षमता विस्तार में उसकी मदद करना है ताकि हवाई किराया स्थिर रखा जा सके और बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित की जा सके।

 

Pardeep

Advertising